[ad_1]
टोपे पे बंदी तेरी
टोपे पे सिस्टम
छोड़ के जो गए मुझे
I Don’t Really Miss Them
२-२ बार बनाया मैंने Career
लोगों के, That’s Why
I Don’t Really Diss Them
सोल काम गाड़ी तीनों
काली काली रात में
लाखों उड़ा दूं
लोगों पे जज़्बात में
मेरे जैसे पागल ही
घूमें मेरे साथ में
गहरे हैं मतलब
मेरी हर बात में
बॉम्बे में बैठे
बॉलीवुड वाली जात नहीं
ज़ोर लगा लिए
आते हम हाथ नहीं
रैपरों वाली
हम में कोई बात नहीं
पर खाली हाथ आए
ऐसी कोई रात नहीं
हाथों में व्हिस्की है
काम किए जो सारे रिस्की हैं
सीन सड़क पे ही बनेगा आज
गाड़ी हटा लो ये किसकी है
गाड़ी शोर मचाए सुनियो
आँखें कौन मिलाए सुनियो
चाल चलन और तेवर चाकू
बचके रहियो लड़के हैं डाकू
गाड़ी शोर मचाए सुनियो
आँखें कौन मिलाए सुनियो
चाल चलन और तेवर चाकू
बचके रहियो लड़के हैं डाकू
हिला नहीं टॉप से
ना ही कोई प्लान है
Hater’on को ढूंढूं
जैसे आई मेरी Dan है
ऐसे भी शहर हैं
जिनमें हम Ban हैं
काली RR Interior Tan हैं
ये Gen-Z के चोदे
Lo-Fi से नि बाहर आरे
गंदे इन लौंडे के
गेम नि संभल पारे
मारने को पड़ी बाज़ी
फिर भी न मार पारे
कल्ले नि आरे हम
साथ में तूफ़ान लारे
हाइप हैं कितनी
ये शो मेरा गवाही भरे
कुछ भी न करे
बट करे तो तबाही करे
गाड़ी और काम में
लगते ब्रेक नहीं
ज़्यादा न दिखे पर
दिखे तो फिर देख नहीं
हाथों में व्हिस्की है
अपनी थोड़ी सी खिसकी है
हमको रोक ले जो
गेंड में दम बेटे किसकी है?
गाड़ी शोर मचाए सुनियो
आँखें कौन मिलाए सुनियो
चाल चलन और तेवर चाकू
बचके रहियो लड़के हैं डाकू
गाड़ी शोर मचाए सुनियो
आँखें कौन मिलाए सुनियो
चाल चलन और तेवर चाकू
बचके रहियो लड़के हैं डाकू
गाड़ी शोर मचाए
लड़के हैं डाकू
आँखें कौन मिलाए
लड़के हैं डाकू
It’s Your Boy Ha..
गीतकार:
Badshah
[ad_2]