तेरा कुर्ता है मलमल का
काम है आज का नहीं ये कल का
तेरा हाय नशा ये कैसा है
जो सर चढ़ जाता है
सैयाँ धीरे धीरे
धीरे मारो नैनों के जो तीरे
तीर निशाने पे लग जाए
वैसे मज़ा तो आता है
सैयाँ धीरे धीरे
धीरे मारो नैनों के जो तीरे
तीर निशाने पे लग जाए
वैसे मज़ा तो आता है
जो निशाने पे है
तीर मेरा छुकता नहीं
वो कहती बेबी रुक
पर मैं रुकता नहीं
वैसे माल कर रहा रोल
पर मैं फूंकता नहीं
दिल का दर्द देता
दिल दुखता नहीं
लौंग गवाचा आई मार नीका
सेट है बीट कुड़ी विका विका
लड़की है सिक सिक
Oh What A Figure
पूरी रात तेरे साथ
टम टम टिका टिका
सैयाँ धीरे धीरे
धीरे मारो नैनों के जो तीरे
तीर निशाने पे लग जाए
वैसे मज़ा तो आता है
सैयाँ धीरे धीरे
धीरे मारो नैनों के जो तीरे
तीर निशाने पे लग जाए
वैसे मज़ा तो आता है
धीरे धीरे धीरे मारो
धीरे धीरे धीरे मारो
धीरे धीरे धीरे मारो
धीरे धीरे धीरे
बदन तेरा सोना सोना सोना
जाके कितना संग में सोना
मारा तीर नज़र का तुमको
थोड़ी तकलीफ़ें भी लोना लोना
होंठों पे सो जाना
पीना है ग़लती शामें
माना मुझे १६ साल से पहले
मुझको वही ज़रूरी काम है
फिर ना कहना सैयाँ
तू मेरे सपने में आता है
सैयाँ धीरे धीरे
धीरे मारो नैनों के जो तीरे
तीर निशाने पे लग जाए
वैसे मज़ा तो आता है
सैयाँ धीरे धीरे
धीरे मारो नैनों के जो तीरे
तीर निशाने पे लग जाए
वैसे मज़ा तो आता है
गीतकार:
Tony Kakkar